Vivo x100 pro 5G जो camera में DSLR को भी टक्कर दे सकता है,12 GB रैम के साथ भारत में लॉन्च होने वाला है, देखें vivo स्मार्टफोन की ये विशेषताएं

Likesh Dewangan
3 Min Read

Vivo X100 Pro 5G: बहुत जल्द ही ग्लोबल मार्केट में आने वाला है। Vivo का ये 12 GB रैम वाला स्मार्टफोन वीवो के X सीरीज का ही हिस्सा हैं। विवो इन स्मार्टफोन को दो वेरिएंट में लॉन्च करने वाली है। इसमें पहला वेरिएंट Vivo X100 और दूसरा Vivo X100 pro होगा। विवो ने सबसे पहले इन दोनों स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च किया है। उसके बाद विवो इन दोनों स्मार्टफोन को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करने वाली हैं। इन दोनों स्मार्टफोन में पावरफुल प्रोसेसर MediaTek Dimensity 9300 का प्रयोग किया गया है।साथ ही 6.78 इंच का एमोलेड डिस्प्ले स्क्रीन इसका प्रयोग किया गया है।

Vivo X100 Pro 5G Camera

Vivo X100 Pro 5G फ़ोन की खास बात इसका कैमरा है जो DSLR जैसे कैमरा को कड़ी टक्कर दे सकता है। Vivo X100 Pro 5G फ़ोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। पहला कैमरा 50 mp का वाइद एंगल प्राइमरी कैमरा व दूसरा कैमरा 50 mp का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और तीसरा कैमरा 50 mp का टेलीफोटो कैमरा जो 4.3x तक जूम हो सकता है। प्राइमरी कैमरे से यहाँ 8k @30fps तक वीडियो की रिकॉडिंग कर सकता है। तथा 4k @60fps की वीडियो आराम से रिकॉड कर सकता हैं। और सेल्फी के लिए इस फ़ोन में 32 mp का वाइड एंगल लेंस भी मिल जाता है। तथा साथ में एलईडी फ्लैशलाइट की सुविधा भी उपलब्ध है।

Vivo X100 Pro 5G Camera

Vivo X100 Pro 5G Display

vivo  के vivo X100 Pro 5G में डिस्प्ले में काफी चेंजेस किए हैं जिसकी वजह से डिस्प्ले काफी अच्छी हो गयी है। इस फ़ोन में 6.78 इंच की बड़ी एमोलेड डिस्प्ले स्क्रीन मिल जाता है।इसका रेजोल्यूशन साइन 1260×2800 और पिक्सल डेंसिटी 456(PPI) है। इसके अलावा इसमें 120 Hz का रिफ्रेश रेट मिल जाता है। इसकी वजह से मोबाइल काफी इस्मूथनेस हो जाता है। इसके साथ साथ 3000nit की ब्राइटनेस भी मिल जाती है। 

Vivo X100 Pro 5G Processor

Vivo X100 Pro 5G फ़ोन में प्रोसेसर काफी पावरफुल मिल जाता है। इस फ़ोन MediaTek Dimensity 9300 का ताकतवर प्रोसेसर का प्रयोग किया गया है इसमें आपको 8 core का बहुत शानदार परफॉर्मेंस मिल जाता है। ये पिछले जेनरेशन से लगभग 8% ज्यादा ताकतवर है जिससे आप हाई ग्राफिक मोबाइल गेम खेल सकते हैं।

Share This Article
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *